Jawan: सामंथा रुथ प्रभू ने ठुकराई शाहरुख खान की मूवी, सितंबर में नहीं रिलीज होगी प्रभास की 'सालार'

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी धमाकेदार मूवी 'जवान' के जरिए बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देती दिखाई देगी। शाहरुख खान के साथ-साथ इस मूवी में नयनतारा भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा से पहले शाहरुख खान की 'जवान' सामंथा रुथ प्रभू को ऑफर हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस अपने एक्स पति नागा चैतन्य संग फैमिली स्टार्ट करने की प्लानिंग में थीं, जिससे उन्हें इस मूवी से हाथ धोना पड़ा। वहीं प्रभास की मूवी 'सालार' की बात करें तो मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। जहां यह पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी तो वहीं अब यह नवंबर में रिलीज होगी। हालांकि इसकी तारीक अभी तक सामने नहीं आई है।