YRKKH को अलविदा कह गए जय सोनी, आखिरी दिन जताया मेकर्स का आभार
Jay Soni Expresses Gratitude To YRKKH Makers: टीवी के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन शो में हाल ही में भयंकर ट्विस्ट आया। दरअसल, जय सोनी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया है। हालांकि शो के प्रोड्यूसर और पूरी कास्ट ने बड़े ही प्यार से जय सोनी को अलविदा कहा। अपने आखिरी दिन पर जय सोनी ने केक कट किया, साथ ही टीम के साथ खूब सारी फोटोज भी क्लिक कराईं। इसके अलावा जय सोनी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही के प्रति आभारत व्यक्त किया। उन्होंने केक कटिंग के दौरान बताया कि वह जिस वक्त राजन शाही से मिले थे, उस वक्त अपने किरदार को लेकर काफी घबराए हुए थे। जय सोनी ने बताया कि उनपर एक प्रेशर था कि कहीं वह मेकर्स का भरोसा न तोड़ दें। जय सोनी ने अपने निर्देशकों को शुक्रिया कहते हुए कहा कि अभिनव का किरदार इन लोगों के बिना संभव नहीं था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited