काजोल और जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन काजोल को जमकर लगे लगा रही हैं। जया बच्चन हर साल बड़े धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाने के लिए दुर्गा पंडाल पर पहुंचती हैं। इस वीडियो में जया बच्चन ने पीले रंग पहनी है। बता दें काजोल और जया बच्चन बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। बता दें नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का प्रबंधन काजोल और रानी दोनों ने मिलकर किया है।