Jayisan Sochale Rahi Song: रानी चटर्जी संग रोमांस करते दिखे रवि किशन, वीडियो यूट्यूब पर हुआ वायरल
Jayisan Sochale Rahi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन की फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' का गाना 'जईसन सोचले रही' इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस गाने में रवि किशन को रानी चटर्जी संग रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। गाने में रवि किशन और रानी चटर्जी की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है। इस गाने को कल्पना और पप्पू ओझा ने गाया है। गाने के शानदार म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इसके लिरिक्स भी पप्पू ओझा ने ही लिखे हैं। यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited