Jhalak Dikhhla Jaa 11: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी बनीं विनर, बोलीं-सबसे पहले अभिषेक मल्हान ने किया कॉल
Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 की विनर बन चुकी हैं। विनर बनने के बाद मनीषा ने मीडिया से बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि ये मेरी नहीं मेरे फैंस की जीत है। उन लोगों के सपोर्ट की वजह से मैं जीत पाई हूं। मैंने इस शो के लिए बहुत मेहनत की थी। मैं बहुत खुश हूं कि उन सभी लोगों की दुआएं काम आ गई। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जानता हूं कि वाइल्ड कार्ड का जीतना मुश्किल होता है। इसके दो कारण हैं एक तो उसे खुद को प्रूफ करने का ज्यादा मौका नहीं मिलता है । दूसरा ये कि आप दोगुनी मेहनत करें। मेरे लिए हम पांचों की विनर हैं। हम सभी ने कड़ी मेहनत की है तभी टॉप 5 तक पहुंचे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रॉफी जीतने के बाद मुझे सबसे पहला कॉल अभिषेक मल्हान का आया था। वो मेरे लिए बहुत खुश था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited