बचपन से ही डांस का शौक रखती थी Sangeeta Phougat, झलक दिखला जा 10 में दिखाएगी हुनर
हरियाणा की कुश्ती खिलाड़ी संगीत फोगाट जल्द ही टीवी फेमस शो झलक दिखला जा 10 में बतौर डान्सर नजर आने वाली हैं। हाल ही में zoom के साथ बातचीत में संगीता ने बताया कि उन्हें बचपन में डांस का शौक था जो आज यहाँ आकार पूरा हुआ। खिलाड़ी ने तैयारी से लेकर अपने पहले अनुभव के बारें में बात की , यहाँ देखें संगीत फोगाट का इंटरव्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited