Jhanak Spoiler: झनक को किसी और की बाहों में देख जल-भुन गया अनिरुद्ध, आदित्य को दिखाएगा टशन
टीवी सीरियल 'झनक' इन दिनों छोटे पर्दे पर खूब तूफान मचा रहा है। शो में झनक की जिंदगी में अब आदित्य कपूर की भी एंट्री हो चुकी है, जो 'झनक' पर डोरे डालने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर अनिरुद्ध ने भी झनक के चरित्र पर सवाल उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन 'झनक' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में देखने को मिलेगा कि झनक और आदित्य रोमांटिक सीन फिल्माते नजर आएंगे, जिससे अनिरुद्ध को जलन महसूस होगी। इतना ही नहीं, अनिरुद्ध और आदित्य एक-दूजे को भी टशन दिखाते नजर आएंगे।
अगली खबर

02:53

04:50

03:36

03:11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited