Jhanak Update: झनक के लिए अर्शी और परिवार के खिलाफ गया अनिरुद्ध, एपिसोड में हुआ जमकर हंगामा
Jhanak Update: स्टार प्लस का सीरियल 'झनक' में इन दिनों काफी मजेदार कहानी दिखाई जा रही है। जल्द ही अर्शी एक बेटी को जन्म देगी। इस सीन से पहले देखा गया कि अर्शी सीढ़ियों से गिर जाएगी ऐसे में उसकी प्रेग्नेंसी में और प्रॉब्लेम आ जाएगी। पूरा बोस परिवार और अर्शी अपनी इस हालत का जिम्मेदार झनक को ठहराते हैं। हालांकि अनिरुद्ध उल्टा परिवार को ही खरी खोटी सुनाने लगता है और झनक का बचाव करेगा। ये देख अर्शी को एक बार फिर झनक से जलन होने लगती है।
अगली खबर

03:34

04:07

02:20

03:14
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited