Jhanak Update: झनक-अनिरुद्ध की शादी पर ग्रहण लगाएगी अर्शी, सिद्धार्थ संग बनाया प्लान
Jhanak Update: हिबा नवाब और कृशाल आहूजा स्टारर सीरियल 'झनक' में अर्शी सिद्धार्थ संग मिलकर एक बड़ा प्लान बनाएगी। दरअसल जल्द ही झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं। ऐसे में सिद्धार्थ अर्शी से कहेगा कि वो शादी वाले दिन अनिरुद्ध को तलाक देने से मना कर दे। पहले तो अर्शी ऐसा करने से मना कर देगी लेकिन बाद में अनिरुद्ध से बदला लेने के लिए मान जाएगी। वहीं दूसरी तरफ झनक अनिरुद्ध से शादी की डेट तलाक के बाद निकालने को कहेगी।
अगली खबर

03:04

02:25

00:56

03:06
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited