Jhanak UPDATE: बच्चे के खातिर अर्शी संग सात फेरे लेगा अनिरुद्ध, शादी में जमकर तमाशा करेगी झनक

Jhanak UPDATE: स्टार प्लस के सीरियल 'झनक' में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। संगीत सेरमनी के बीच आकार अर्शी अनिरुद्ध को बताती है कि वो उसके बच्चे के साथ प्रेग्नेंट है। यह देख झनक और अनिरुद्ध की शादी टूट जाती है। अब अपकमिंग एपिसोड में बच्चे के खातिर अनिरुद्ध अर्शी संग सात फेर लेगा लेकिन झनक बीच में आ जाएगी। झनक बार-बार अनिरुद्ध को अनर्थ करने से रोकेगी। बता दें यह सृष्टि की चाल ताकि झनक और अनिरुद्ध एक ना हो सके। नकली रिपोर्ट बनाकर सृष्टि अब तांडव कर रही है।