TV News – झनक अनिरुद्ध और अपने अतीत को पीछे छोड़कर अपनी नई ज़िंदगी शुरू करती है। वह एक डांस क्लास में दाखिला लेती है और अपना करियर शुरू करती है। जब टीचर उसका ऑडिशन लेती है तो झनक मुश्किल में पड़ जाती है। इसी के साथ एक नए शख्स की एंट्री होने वाली कहानी में जिसका नाम आदित्य सिंह है, ऐसे में उसकी और झनक की नजदीकी देख अनिरुद्ध जलभुन जाने वाला है। बात दें शो इस बार टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जो मेकर्स के लिए काफी फायदेमंद है।