Abhishek Malhan संग रिलेशनशिप की खबरों पर Jiya Shankar का खुलासा, बोलीं- मैं उसे पसंद करती हूं और...

Jiya Shankar On Relationship Rumors With Abhishek Malhan: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से ही जिया शंकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी और अभिषेक मल्हान की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी 2 में भी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों के बॉन्ड को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया था कि उन्हें #Abhiya का नाम भी दे दिया था। हालांकि 'बिग बॉस ओटीटी 2' के खत्म होने के बाद भी जिया शंकर और अभिषेक मल्हान अपने रिलेशनशिप रूमर्स के कारण चर्चा में बने हैं। वहीं हाल ही में इस मामले पर जिया शंकर ने चुप्पी भी तोड़ी है। उनका कहना है कि हम केवल दोस्त हैं। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उनके मन में अभिषेक मल्हान के लिए कुछ भी नहीं है। इस पर जिया शंकर ने बताया कि वह अभिषेक मल्हान को पसंद करती हैं, लेकिन एक अच्छे इंसान के तौर पर उन्हें पसंद करती हैं, इससे ज्यादा उनके मन में और कुछ भी नहीं है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited