Jiya Shankar ने लगाई मनीषा-अभिषेक के फैंस को लताड़, सोशल मीडिया पर कह डाली इतनी बड़ी बात
Jiya Shankar on Manisha and abhishek fans: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 की लड़ाइयां अब घर से बाहर आ रही हैं। शो में जिया और मनीषा रानी की तीखी दुश्मनी हर किसी के ने देखी। ऐसे में मनीषा और अभिषेक के फैंस मिलकर जिया शंकर के बारे में गलत-गलत बातें फिला रहे हैं। इन ख़बरों को सुन जिया शंकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा की अभिशा फैंस तुम ऐसी झूठी खबरें नहीं फैला सकते हैं, और मैंने चार लाख दिए हैं ताकि मनीषा को डिफेम कर सके। बा जिया शंकर की ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह खूब वायरल हो रही है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited