JNU Teaser : यूनिवर्सिटी में होने वाले दंगों को दिखाने वाली है 'जेएनयू', असलियत से होगा कितना वास्ता !

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म जेएनयू का टीजर रिलीज हो गया है। उर्वशी रौतेला, रवि किशन, रश्मि देसाई की फिल्म में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि भारत के सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालय में किस तरह राजनीति का खेल चलता है। फिल्म में आपको विश्वविद्यालय के अंदर होने वाले दंगे उसका प्रभाव और आम जनता पर इसका असर बखूबी देखने को मिलेगा। जेएनयू को विनय शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की स्टारकास्ट में उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, विजय राज, राशमी देसाई, सोनाली सहगल, अतुल पांडे और कुंज आनंद शामिल हैं।