बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट स्टारर फिल्म 'दंगे' (Dange) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जब से फिल्म का टीजर सामने आया था, तभी से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'दंगे' का दमदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में जॉन अब्राहम भी नजर आए हैं, उन्होंने ही मूवी का ट्रेलर रिलीज किया है। बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी फिल्म दंगे 1 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर डालें।