Juhi Parmar ने बताए KUMKUM के अनसुने किस्से, बताया शो के लिए कितनी बार दिया ऑडिशन

कुमकुम सीरीयल फेम एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए 'कुमकुम' शो के कुछ अनसुने किस्सा बताए। जूही ने zoom के साथ इस इंटरव्यू में बताया कि लोग आज भी इन्हें कुमकुम कहकर बुलाते हैं और उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जब भी वह बिंदी लगाकर कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर डालती हैं फैंस उन्हें फिर से कुमकुम का किरदार करने के लिए कहते हैं । एक्ट्रेस ने आगे बताया की शो का नाम पहले कुमकुम नहीं मर्यादा होने वाला था और किरदार का नाम प्रियंका था जिसे बाद में बदल दिया गया। आपको बता दें कि जूही जल्द ही ओटीटी प्लाट्फ़ोर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। वीडियो में देखें जूही का पूरा इंटरव्यू।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited