साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने जाह्नवी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की है। एक्टर ने कहा वो काफी हद तक अपनी की तरह दिखती हैं। हमने फिल्म में उन्हें अलग-्अलग एंगल से शूट किया। उनकी स्माइल और काफी चीजें मिलती हैं। एक्टर ने कहा कि जाह्नवी बहुत ही मेहनती हैं। फिल्म फेस्टिवल करीना कपूर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर जश्न मनाएगा। फिल्म फेस्टिवल ने उन्हीं के नाम पर शो रखा है जिसमें उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों को दिखाया जाएगा। श्रीलकंन आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय के लुक से इंस्पायर होकर एक डॉल बनाई है। आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या वाली डॉल की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस डॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है। दिशा पाटनी ने अपने टॉक्यो वेकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ 25 नवंबर से बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर सकते है। फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में करीब 6 महीने तक होगी।