Kahin toh Hoga के Gurpreet Singh ने बताया जिंदगी का काला सच, एक्स-पत्नी कनिष्का की भी खोली पोल

'कहीं तो होगा' एक्टर गुरप्रीत सिंह ने अपनी एक्टिगं से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई। गुरप्रीत सिंह अपनी निजी जिंदगी के कारण कई वक्त से टीवी की दुनिया से दूर थे। लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। इन सबके बीच गुरप्रीत सिंह ने टेली टॉक संग बात की, जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी बात की। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस कनिष्का संग शादी की थी, लेकिन उन्होंने एक उद्देश्य के साथ उनसे शादी की थी। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कनिष्का ने उनके परिवार पर दहेज का आरोप लगाया था और शादी के लिए प्रेग्नेंट तक हो गई थीं।