'कल्कि 2898 एडी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी समेत कई कलाकार नजर आएंगे। इस ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में सितारो का नया लुक देखने को मिल रहा है। कमल हासन फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।