कमल हासन (Kamal Hassan) की सुपरहिट फिल्म 'हिंदुस्तानी' के दूसरे पार्ट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। अब इन सब के बीच कमल हासन की फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन एक्शन अवतार में नजर आए। कमल हासन के एक्शन अवतार को देखने के बाद लोग देखते रह गए। एक्शन सीन्स के साथ-साथ फिल्म के डायलॉग्स भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा से होने वाला है। 'हिंदुस्तानी 2' जुलाई में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।