बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत की हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह मशहूर बिजनेसमैन निशांत पिट्टी के साथ दिखाई दी थीं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अटकलें लगने लगी थीं कि कंगना रनौत उन्हें डेट कर रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने खबर को नकारते हुए बताया कि वह निशांत को नहीं बल्कि किसी और को डेट कर रही हैं। साथ ही कंगना रनौत ने बताया कि निशांत पहले से ही शादीशुदा हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले कंगना रनौत विदेशी मुंडे के साथ भी दिखाई दी थीं, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें तेज हो गईं।