बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाती दिखाई देंगी। खास बात तो यह है कि उन्होंने रोड शो भी शुरू कर दिया है। लेकिन इन सबसे इतर कंगना रनौत अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने अपने एक बयान में उर्मिला मातोंडकर को 'सॉफ्ट पोर्नस्टार' बताया था। उनके इस बयान पर जमकर चर्चा हो रही है। लेकिन अब उन्होंने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि हमारे देश में जितना पोर्न स्टार को सम्मान मिलता है, उतना किसी को नहीं मिलता। आप पूछिये सनी लियोन से। लेकिन उनके इस बयान ने फिर से लोगों का खून खौला दिया है। बता दें कि कंगना रनौत भाजपा की ओर से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ेंगी।