बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वह देश, मीडिया और समाज के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वहीं कंगना अपनी ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल पट्टी खोलने में भी पीछे नहीं हटती। हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को टारगेट करते हुए एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। कंगना अपने उस बयान के बाद चुप नहीं बैठी हैं उन्होंने एक बार फिर पोस्ट शेयर कर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी और बच्चे को लेकर भड़कीला बयान दे दिया है । कंगना ने कहा कि रणबीर एक वुमेननाइजर हैं वह मेरे सामने डेट करने की भीख मांग रहा था। आलिया के साथ उनकी बेटी राहा एक दिखावा है उन्होंने फ़िल्म प्रमोशन के लिए ये सब किया था।