बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक साल में कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गई थीं। कंगना रनौत ने इस दौरान खुद को 'बैटमैन' कहकर भी संबोधित किया। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि पिछले 12 महीनों में मुझे डेंगू, कोविड-डेल्टा, कोविड-ओमिक्रोन और कोवड स्वाइन फ्लू जैसी कई बीमारियां हुईं। मैं लगातार बीमार ही रह रही थी। कहने का मतलब यह है कि कई बार हम कमजोर महसूस करते हैं, जी हां बैटमैन टाइप के लोग भी। चलो चलते रहो, आगे बढ़ते रहो। त्यौहारों का मौसम आपको मुबारक हो।