बॉम्बे HC ने रिजेक्ट की Kangana Ranaut की याचिका, बोलीं-'मैं हर किसी के निशाने पर...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरेंजी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी। कोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है। लेकिन हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वो 13 सितंबर पर इस मामले में अपना फैसला दें। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हाईकोर्ट ने इस तरह से फिल्म के सर्टिफिकेशन को रोकने पर सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हर किसी के निशाने पर हूं। मुझे राष्ट्रीय को जगाने की कीमत चुकानी पड़ रही है। एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म में हमें आतंकवादी और एंटी नेशनलिस्ट दिखाया गया है। सिख समुदाय फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है। फिल्म के बढ़ते विवाद की वजह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है। फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited