Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song Out: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' मेकर्स ने 30 अगस्त के दिन रिलीज कर दिया है। इस गाने में विक्की कौशल काफी एनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल ने अपने डांस से सभी फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बता दें इस फिल्म में विक्की कौशल भजन कुमार यानी एक गायक का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्जवल और भारती पेरवानी जैसे कई एक्टर्स अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।