एआर रहमान की कॉल मिस करने पर रात भर रोए थे कपिल शर्मा, एक्टर ने खुद खोला राज
बॉलीवुड और टीवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में है। इस शो के दौरन कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ का एक राज खोला है। कपिल शर्मा ने बताया कि एक रात वो एआर रहमान की कॉल मिस करने के कारण काफी रोए थे। रिपोर्ट के मुताबिक एआर रहमान ने उन्हें फिल्म 'चमकीला' के लिए था। एआर रहमान कपिल शर्मा से फिल्म 'चमकीला' गाना गवाना चाहते थे। लेकिन वो उस समय विदेश में थे जिसके चलते सिंगर का फोन नहीं उठा पाए थे।