बॉलीवुड में साउथ के कैरेक्टर्स को प्रमोट करने से नाखुश है करण जौहर, बोले- ये हिंदी सिनेमा नहीं है

फिल्म मेकर करण जौहर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। फिल्म मेकर ने कहा कि हिंदी सिनेमा जिस तरह से साउथ की फिल्मों को अपना रहा है। वो खतरनाक है। फिल्मों में केजीएफ और पुष्पा जैसे किरदारों को प्रमोट किया जा रहा है। ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। फिल्म मेकर ने कहा कि हम में से ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि करना क्या है। हम बस फिल्में चलाना चाहते हैं। करण का शॉकिंग बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।