बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का आज जन्मदिन है। उनके बर्थडे के खास मौके पर बीती रात उन्होंने पार्टी आयोजित की थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। काजोल से लेकर फराह खान और वरुण धवन तक करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। इन सितारों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि करण जौहर को आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन सहित कई बड़े सितारों ने बधाइयां भी दी हैं। बता दें कि करण जौहर ने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।