बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का मनोरंजन किया है। उन्होंने इस साल भी अपनी मूवी से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की। इस मूवी में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे कई सितारों का कैमियो हुआ था। मूवी को लेकर यह भी सुनने में आया था कि इसमें शाहरुख खान की भी एंट्री होगी। लेकिन शाहरुख खान का कैमियो फिल्म में नजर नहीं आया। अब इस मामले पर खुदकरण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है।