Karan Johar Relevation: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 मै हाल ही में जाह्नवी कपूर और ख़ुशी आईं। ऐसे में शो के दौरान एक से बढ़ कर एक राज खुले। इसी दौरान शो में होस्ट ने बताया की कैसे वो श्रीदेवी के लिए पागल थे। वो उनकी और जीतू जी की सभी फिल्में देखते थे। जब उनकी पहली बार मुलाकात हुई तो उन्होंने देखकर मदहोश हो गए थे। मिस्टर इंडिया की स्क्रीनिंग के दौरान उन्होएँ श्रीदेवी से बोलै की वो उनसे काफी ज्यादा प्रवाभवित हैं।