Tejasswi Prakash संग शादी की बात छिड़ते ही करण कुंद्रा ने दिये गोलमोल जवाब
टीवी के चर्चित एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर इस वक्त 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं, जहां रहते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करण कुंद्रा से हाल ही में तेजस्वी प्रकाश संग शादी के सिलसिले में सवाल किया गया। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में हिंट दिया था कि करण और तेजस्वी इसी साल शादी कर सकते हैं। इस बात पर करण कुंद्रा ने कहा कि आंटी बहुत स्वीट हैं, वो फराह मैम ने उनसे पूछा तो उन्होंने जवाब दे दिया। इसपर करण से सवाल किया गया कि मतलब वो इस साल शादी नहीं करेंगे। जिसपर एक्टर ने कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि नहीं करेंगे, मैंने ये भी नहीं कहा कि इस साल प्लान है।"
अगली खबर

03:09

03:08

01:47

01:01
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited