Karan Singh Grover ने पहली बार श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु से तीसरी शादी की है। बिपाशा से पहले करण को दो पत्नियां थी। एक्टर ने पहली शादी श्रद्धा निगम और दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से की थी। तलाक पर पहली बार करण ने चुप्पी तोड़ी है। करण ने कहा मुझे लगता है कि ब्रेकअप और तलाक बहुत ही पर्सनल चीज है। वो आपके लिए मुश्किल समय होता है। लेकिन जब आप एक बार मूव ऑन हो जाते हैं तो आपको लगता है जो हुआ अच्छे के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है इसके बारे में सबको बताने की जरूरत है। एक्टर ने आगे कहा, हम सभी की लाइफ में कितना कुछ चलता है। हमें एक-दूसरे को प्राइवेसी देनी चाहिए। करण अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited