Exclusive: करण वी ग्रोवर का ये है ड्रीम रोल, बोले- हमेशा सेट पर काम करना चाहता हूं

एक्टर करण वी ग्रोवर ने अपने काम से अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने कहा कि उनके लिए एक्टिंग एक पेशन है। वो हमेशा सेट पर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बस एक्टिंग करना चाहता हूं। उन्होंने कहा मैं हमेशा कुछ न कुछ नया करना चाहता हूं। एक्टर ने कहा कि मैं डिटेक्टिव का रोल प्ले करना चाहता हूं। मैं हमेशा मेकर्स के आइडिया को मानता हूं। मुझे लगता है कि मेकर्स और क्रिएटिव लोगों का आइडिया होता है। मेरा तो सिर्फ 30 प्रतिशत रहता है। एक्टर ने कहा कि मेरी लाइफ थी इडियट में आर माधवन जैसी थी मेरे पिता मुझे इंजीनियर बनाना चाहते थे। मैं हमेशा से एक्टर बनाना चाहता था। मैंने उनके कहने पर केमिकल इंजीनियरिंग की थी। एक्टर ने कई हिट शोज में काम किया है।