Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी पर करण वीर मेहरा ने अपना नाम लिख दिया है। विवियन को मात देकर करण वीर ने शो के विजेता का टाइटल अपने नाम किया। ऐसे में टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान करण ने बताया कि मैं बस खुश हूं, बहुत ज्यादा पोलाइट हूं। इतना प्यार मिलने की आदत नहीं है मेरे को। इस ट्रॉफी कि बोल सकता हूं कि मेरी है और मैं इसका करण वीर मेहरा। लेकिन मैं ये नहीं बोलूंगा। क्योंकि ये जितनी मेरी है, उतनी जनता की है। जिन्होने मुझे इतना प्यार दिया है ।