Kareena Kapoor Birthday: खास अंदाज में मनाया बेबो का जन्मदिन, " Our Jane Jaan" ने पटौदी पैलेस में की पार्टी

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही है. बेबो ने बीती रात अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया इसकी तस्वीरें करिश्मा कपूर ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं . जिसमें करीना केक के साथ सेल्फी ले रही है. बेबो का केक भी बहुत खास नजर आ रहा है उनके केक पर लिखा है हमारी जाने जान हैप्पी बर्थडे.