बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'क्रू' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह तबू और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। करीना कपूर यूं तो अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन हाल ही में वह अपनी तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, करीना कपूर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इन तस्वीरों को लेकर लोगों का मानना है कि करीना कपूर ने इसे फोटोशॉप से एडिट किया है। दरअसल, फोटो में नजर आ रहा गेट थोड़ा कर्वी लग रहा है, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि करीना ने पिक्चर में परफेक्ट दिखने के लिए उसे फोटोशॉप से एडिय किया है।