बेबो की पार्टी में स्टार्स ने की जमकर मस्ती, करिश्मा को किया सभी ने मिस

बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान ने कल रात अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी। उनकी इस पार्टी कई सितारों का जमावड़ा लगा , करीना की बेस्ट फ़्रेंड मलाइका अरोड़ा से लेकर करण जौहर ने अपने ग्लैमर का तगड़ा लगाया। बीबो की पार्टी में स्टाइलिश बनकर मलाइका अरोड़ा ने लाइमलाइट लूट ली तो वहीं अमृता अरोड़ा भी पार्टी में क्वीन बनकर आई । वहीं पार्टी में सभी ने करिश्मा कपूर को मिस किया काम के वजह से वह पार्टी में शामिल नहीं हो पाई। करीना ने पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की यहां देखें बेबो की पार्टी के क्लिप्स