करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की फिल्म क्रू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। क्रू में एक्टर सरस्वत चटर्जी ने विजय वाल्या का रोल प्ले किया है। उनके इस किरदार ने लोगों की एक्साइमेंट को बढ़ा दिया है। विजय वाल्या की फिल्म में कोहिनूर एयरलाइन है जिसमें कृति, तबू और करीना बतौर क्रू मेंबर काम करते हैं। काम के दौरान उन्हें पता चलता है कि कंपनी का दिवालिया हो गया है। इससे पहले भी विजय माल्या के किरदार पर फिल्म बनी है। क्रू बॉक्स ऑफिस पर 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तीनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।