तो ऐसी है कपूर खानदान में महिलाओं की स्थिति! करीना कपूर ने सरेआम खोली पोल

बॉलीवुड में कपूर खानदान का शुरुआत से ही काफी योगदान रहा है। पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर और करीना कपूर तक ने फिल्मी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है। हालांकि कपूर खानदान को लेकर हमेशा से ही यह धारणा रही है कि परिवार की बहुएं फिल्मों में काम नहीं करती हैं और उन्हें शादी के बाद अपना करियर छोड़ना पड़ता है। जहां पहले करिश्मा कपूर ने इस धारणा को गलत ठहराया था तो वहीं अब करीना कपूर ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है। करीना कपूर ने इंटरव्यू के दौरान अपने पापा रणधीर कपूर के सिलसिले में भी बात की। उनका कहना है कि परिवार में बाकियों के मुकाबले रणधीर कपूर काफी खुले विचारों के हैं और उन्होंने करीना को करियर के हर मोड़ पर सपोर्ट किया था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited