बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन हाल ही में करीना कपूर ने बॉलीवुड सितारों को लेकर एक बयान दिया है, जिसके कारण वह चर्चा में आ गई हैं। करीना कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि लोगों को अच्छा एक्टर बनने के लिए एक्टिंग आना भी जरूरी है। उन्होंने सिक्स पैक फ्लॉन्ट करने वाले एक्टर्स पर भी तंज कसा और कहा कि मैं उन लोगों से जरा भी इंप्रेस नहीं हूं जो सिक्स पैक ऐब्स बनाकर और बॉडी फ्लॉन्ट करके खुद को स्टार समझ बैठे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "अगर आप अच्छे हो, टैलेंटेड हो और लोग आपके साथ जुड़ना पसंद करते हैं तो वह जाहिर है कि आपको फॉलो करेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अरे उसके तो सिक्स पैक ऐब्स हैं, वो हॉट लग रहा है तो वह बहुत बड़ा स्टार है।"