बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते दिन करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे जेह अली खान का जन्मदिन मनाया था। जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल हुए। जेह अली खान के जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले बेटे स्पाइडर मैन थीम वाला केक काटते दिखे। खास बात तो यह है कि करीना कपूर के बेटे के जन्मदिन में रणबीर कपूर भी अपनी बेटी राहा के साथ पहुंचे। राहा की क्यूटनेस ने न केवल लाइमलाइट बटोर ली, बल्कि लोगों का दिल भी पिघल गया।