Ameesha संग सालों से चली आ रही अनबन पर Kareena ने किया रिएक्ट, कही ये बात

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर के शो 'कॉफी विथ करण 8' में करीना कपूर और आलिया भट्ट ने शिरकत की। इस शो पर जब करण जौहर ने करीना से पूछा कि वो 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी शामिल क्यों नहीं हुईं? इस पर करीना कपूर ने कहा कि वो शहर में नहीं थीं। बता दें 'कहो ना प्यार है' में करीना कपूर के बाहर होने के बाद ये फिल्म अमीषा पटेल को मिली थी। तभी दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर चली आ रही है।