बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करिश्मा कपूर ने 'दिल तो पागल है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई हिट मूवीज में काम किया है। उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा जाता था। लेकिन शादी के बाद ही करिश्मा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने लंबे वक्त बाद सिनेमा में कमबैक किया भी, लेकिन उनकी फिल्में चल नहीं पाईं। हालांकि अब उनका कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है। करिश्मा कपूर का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहती थीं।