रहस्य और रोमांच से भरा फिल्म कर्माण्य का आनाउन्समेंट टीजर आउट हो गया है। डरा देने वाले घने जंगल के बीच जंगली जानवरों और उड़ती चील के विज़ुअल्स के बैकग्राउंड में शेर की दहाड़ के साथ कुछ आदिवासी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के अगले पार्ट में एक भव्य मंदिर के विज़ुअल्स काफी रोमांचक लग रहे हैं और इस मंदिर के बैकग्राउंड में फिल्म के हीरो प्रतीक जैन की शानदार एंट्री होती दिख रही है। यहां इस मोशन पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।