Pati Patni Aur Woh 2: बनने जा रहा है कार्तिक आर्यन की मूवी का सीक्वल, फिर पर्दे पर मचाएंगे तबाही
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। कार्तिक आर्यन ने मुदस्सर अजीज की मूवी 'पति पत्नी और वो' में काम किया था, जिसमें उनके साथ-साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बनाई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का सीक्वल भी आएगा। खुद मुदस्सर अजीज ने कहा है कि 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल पर काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इसकी स्टार कास्ट अभी तक नहीं बताई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited