बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपना जबरदस्त अंदाज दिखाया। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग के साथ-साथ उनके अंदाज ने भी सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि बीते दिन चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। इस लिस्ट में अनन्या पांडे से लेकर टाइगर श्रॉफ तक का नाम शामिल है। चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग से जुड़ी फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।