बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'भूल भुलैया 3' की तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग जोरों-शोरों चल रही है। बीते दिन सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुईं, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी नजर आए। 'भूल भुलैया 3' से आई इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी का मजेदार लुक दिखाई दिया। बता दें कि शो को लेकर खबर है कि इसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।