बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने न केवल जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, बल्कि कड़ी मेहनत भी की। लेकिन कार्तिक आर्यन ने हाल ही में जूम संग बातचीत में कहा कि रणबीर कपूर ने उनका डायरेक्टर चोरी कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने सबको आगाह करते हुए ये भी कहा कि 'अपना-अपना डायरेक्टर बचाकर रखो।' बता दें कि कार्तिक आर्यन का इशारा लव रंजन की ओर था, जिनके साथ उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' और 'आकाशवाणी' जैसी कई मूवीज की थीं।