Kartik Aaryan की भूल भुलैया 3 में कियारा आडवाणी का होगा कैमियो, एक्टर ने दिया हिंट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। एक्टर से पूछा गया कि क्या फिल्म के 2 क्लाइमेक्स शूट किए गए हैं। एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ये बात सच है। निर्देशक अनीस बज्मी ने 2 क्लाइमेक्स शूट किए हैं। इतना ही नहीं फिल्म के क्लाइमेक्स की स्क्रिप्ट भी सिर्फ 5 लोगों के पास ही है। फिल्म के एडी और प्रोडक्शन टीम के पास भी क्लाइमेक्स के आखिरी 15 पेज नहीं थे। इस दौरान एक्टर गलती से कियारा संग शूट करने का हिंट दे देते हैं। इसके बाद वो सॉरी बोलकर विद्या जी कहते हैं। एक्टर ने आगे कहा, ये लाइव तो नहीं है ना। इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि भूल भुलैया 3 के क्लाइमेक्स में कियारा आडवाणी कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited